मधुबनी : मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना क्षेत्र के गोधनपुर गांव में पारिवारिक कलह की वजह से एक युवक को बाइक से पेट्रोल निकाल कर रात के अंधेरे में जिंदा जलाया। जले हुए व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने पर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के जांच में अभी तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश दिखाई दिया।
अमर कुमार की रिपोर्ट

