Thursday, August 28, 2025

Related Posts

कूड़ा चुनने वाले युवक की ईंट व पत्थर से पीट-पीटकर हत्या

सहरसा : इस वक्त बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक कूड़ा चुनने वाले 22 वर्षीय युवक को ईंट व पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी जेल के समीप अहले सुबह अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मामले की छानबीन जुट गए। घटनास्थल पर पुलिस द्वारा मुआयना करने के बाद लगा कि 20 से 22 वर्षीय कूड़ा उठाने वाले युवक की बुधवार की देर रात हत्या कर दी गई। घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे सदर SDPO, FSL टीम के माध्यस से किया गया निरीक्षण

आपको बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पुरानी जेल के पास एक शव मिला है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष और मेरे द्वारा साथ ही एफएसएल टीम के माध्यम से निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया यह लगता है कि सर में चोट लगने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद कुछ पता चल पाएगा। गहराई से इन मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े : पैजामा के नाड़ा से गला घोटकर की हत्या, 3 गिरफ्तार

राजीव झा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe