ADG पुलिस मुख्यालय का ऐलान, कहा- बेरोजगार युवा अपने वदन पर वर्दी पहनने की तैयारी में जुट जाओ

पटना : बिहार के बेरोजगार युवा अपने वदन पर वर्दी पहनने की तैयारी में जुट जाओ इस बात का ऐलान खुद एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने किया है। एडीजी ने बताया है कि जहां एक ओर बिहार पुलिस में 21,391 सिपाही अगले महीने होने जा रहा है और इसका विज्ञापन सिपाही चयन परिषद द्वारा जारी कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर एसआई लेवल पर भी नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह से शुरू होने जा रही है। एडीजी के मुताबिक, 1288 दारोगा की नियुक्ति किया जाएगा। इसका रॉस्टर गृह विभाग के तरफ से कीलियर कर दिया गया है। 1288 में 455 महिला की नियुक्ति होगी जबकि 13 खेल कोटे से इसकी तैयारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुरू कर दी है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम लगातार कर रही है बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम लगातार कर रही है। जिनका मोबाइल खो गया है। वहीं अब मुस्कान टू के तहत बिहार पुलिस वैसे लोग जिनका मोटरसाइकिल या स्कूटी चोरी हो चुकी है उसे खोजकर उनके ऑनर को वापस कर रही है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का दावा है कि बाइक नौ महीने के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलो से चोरी हुई 2263 मोटरसाइकिल बरामद कर उनके धारक को लौटाया गया है। इस दौरान 5296 मोबाइल फोन भी पुलिस ने रिकर्वर किया है और उन्हें उनके असली धारक को लौटाया है। उनका कहना है की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

शराब की बिक्री किए जाने के मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है – ADG

वैशाली जिले के सराय थानाध्यक्ष और उनकी टीम के द्वारा शराब की बिक्री किए जाने के मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वैशाली एसपी द्वारा थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी को ना सिर्फ निलंबित करते हुए इन सभी के विरुद्ध उसी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। बल्कि जेल भी भेज दिया गया है और अब मुख्यालय स्तर पर आगे भी कार्रवाई होगी। इनके अलावा इस बात पर भी अनुसंधान किया जा रहा है की शराब विनष्टीकरण मामले में और भी जो अधिकारी की लापरवाही किए है चाहे वो किसी भी स्तर के हो उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई सेवा से बर्ख़ास्तगी तक की होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

https://22scope.com/the-entire-police-family-with-martyr-jawan-nand-kishore-gs-gangwar/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img