ADG पुलिस मुख्यालय ने कहा- बगहा व मोतिहारी में उपद्रव फैलाने की रची गयी थी साजिश

पटना : महावीरी झंडे के जूल्स के दौरान बगहा और मोतिहारी जिले में उपद्रव फैलाने की साज़िश रची गई थी। इस बात का खुलासा खुद ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आज किया है। ADG के मुताबिक, इसके लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया गया था। हालांकि इस मामले में आईपीसी की धारा 153A 295A और 120बी के तहत बगहा में नौ FIR दर्ज किया गया है और सत्तर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक व्यक्ति कि गिरफ्तारी साइबर के जरिए उपद्रव फैलाने के मामले में की गई है।

वहीं मोतिहारी पुलिस ने भी उपद्रव मामले में चार एफआईआर दर्ज करते नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कारवाई की है। अब इन दोनों मामले की जांच ईओयू करेगी। इसके लिए ईओयू के तरफ से टीम भी गठित कर ली गई है। यह टीम जल्द ही इस पूरे मामले में और तेजी से कार्रवाई करेगी।

https://22scope.com/bihar-adg-issued-new-order/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: