मारपीट मामले में SHO, ASI को मिला पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन का साथ
मधुबनी : मधुबनी में तकरीबन दो दर्जन थाना अध्यक्ष और सभी इंस्पेक्टरों की बैठक हुई. बता दें कि झंझारपुर के ADJ अविनाश कुमार के साथ मारपीट मामले के आरोप में घायल SHO गोपाल कृष्ण और ASI अभिमन्यु शर्मा डीएमसीएच में भर्ती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपाल कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई है.
साथ ही उन सभी लोगों का आरोपों पर जिला पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. ADJ अविनाश कुमार पर आरोप लगाया कि झंझारपुर फुलपरास के थानाध्यक्ष के साथ उनका कार्यकाल विवादित रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी इस मामले की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
रिपोर्ट : अमर कुमार
दुकान खाली कराने का मामला: मकान मालिक ने दुकानदार के साथ की मारपीट