एडीजे कोर्ट के जज पर थानेदार-दारोगा ने तानी पिस्टल, चैंबर में घुसकर पीटा

मधुबनी : झंझारपुर में एडीजे कोर्ट के जज अविनाश कुमार प्रथम के साथ मारपीट मामले के आरोपी घोघरडीहा थाना के एसएचओ गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ADJ प्रथम अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर गुरुवार को घोघरडीहा थाने के दो पुलिस पदाधिकारियों SHO गोपाल प्रसाद यादव और SI अभिमन्यु शर्मा ने हमला कर दिया. इसमें ADJ बुरी तरह जख्मी भी हो गए. उनके हाथ और होंठ पर चोट के निशान हैं.

दोनों पुलिसकर्मी पर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के आवेदन पर झंझारपुर थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया है. अविनाश कुमार के द्वारा दर्ज एफआइआर में बताया है कि देर से कोर्ट में आने पर फटकार लगाई जिसके बाद एसएचओ गोपाल कृष्ण और अभिमन्यु शर्मा ने उनके साथ मारपीट किया और थानाध्यक्ष ने अपनी रिवाल्वर निकालकर जज पर तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

22Scope News

चीख-पुकार सुनते ही न्यायालय कर्मी जज के चैंबर तक पहुंचे और दोनों आरोपी को पकड़कर एक कोठरी में बंद कर दिया. सूचना पर SDPO न्यायालय पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया है. बाद में मधुबनी जिला जज समेत तमाम आला अफसरों ने वहां पहुंच कर मामले की पड़ताल की. आईजी अजीताभ कुमार ने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है कार्रवाई जारी है.

रिपोर्ट : अमर कुमार

थानेदार पर लगा शिक्षक की पिटाई का आरोप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *