Saturday, September 27, 2025

Related Posts

IIM सहित देशभर के मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

IIM और अन्य बी-स्कूल्स में MBA Admission 2026 शुरू। CAT, XAT, MAT, SNAP व CMAT की आवेदन तिथि, परीक्षा शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स यहां जानें।


रांची: देशभर के IIM और अन्य शीर्ष बी-स्कूल्स में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। एमबीए और पीजीडीएम जैसे मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई कॉम्पिटिटिव परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इनमें कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025), जैवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2026), मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2025), सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP 2025) और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2026) प्रमुख हैं।

CAT 2025:

IIM कोझीकोड की ओर से आयोजित CAT 2025 के लिए आवेदन 20 सितंबर तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 30 नवंबर को होगी। इसमें वर्बल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन व लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे। इस स्कोर के आधार पर IIMs के अलावा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी दाखिला मिलेगा।

परीक्षाआयोजकआवेदन और परीक्षा विवरणमुख्य सेक्शन / विषय
CAT 2025IIM कोझीकोडआवेदन: 20-सितंबर-2025, परीक्षा: 30-नवंबर-2025वर्बल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग
XAT 2026XLRI जमशेदपुरआवेदन: 5-दिसंबर-2025, परीक्षा: 4-जनवरी-2026वर्बल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रिटेशन
MAT 2025 CBTAIMAआवेदन: 22-सितंबर-2025, परीक्षा: 28-सितंबर-2025लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, इंटेलिजेंस, क्रिटिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल स्किल्स, डेटा एनालिसिस, इकोनॉमिक & बिजनेस एनवायरनमेंट
SNAP 2025Symbiosis Universityआवेदन: 20-नवंबर-2025, परीक्षा: 6,14,20-दिसंबर-2025वर्बल, क्वांटिटेटिव, लॉजिकल रीजनिंग
CMAT 2026NTAआवेदन: नवंबर-2025 (संभावित), परीक्षा: दिसंबर-2025 (संभावित)वर्बल, क्वांटिटेटिव, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, डेटा इंटरप्रिटेशन

XAT 2026:

एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से आयोजित XAT 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है और परीक्षा 4 जनवरी 2026 को होगी। इस परीक्षा से एक्सएलआरआई सहित 250 से अधिक मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।

 


Key Highlights:

  • IIMs और अन्य बी-स्कूल्स में Admission 2026 की प्रक्रिया शुरू

  • CAT 2025 के लिए आवेदन 20 सितंबर तक, परीक्षा 30 नवंबर को

  • XAT 2026 आवेदन 5 दिसंबर तक, परीक्षा 4 जनवरी को

  • MAT 2025 (CBT) परीक्षा 28 सितंबर को, आवेदन 22 सितंबर तक

  • SNAP 2025 परीक्षा 6, 14 और 20 दिसंबर को

  • CMAT 2026 की आवेदन प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो सकती है


MAT 2025:

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित MAT 2025 (CBT) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। परीक्षा 28 सितंबर को होगी। इसमें पांच सेक्शन होंगे— लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल स्किल्स, डेटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी और इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट।

 

SNAP 2025:

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP 2025) के लिए आवेदन 20 नवंबर तक चलेंगे। परीक्षा तीन चरणों में 6, 14 और 20 दिसंबर को होगी।

CMAT 2026:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2025 में शुरू हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि एमबीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सही परीक्षा का चुनाव और रणनीतिक तैयारी बेहद महत्वपूर्ण है। समय पर योजना बनाना ही सफलता की कुंजी है।

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe