Patna-बिहार विधान सभा को चुनाव में महागठबंधन द्वारा सीट शेयरिंग नहीं किए जाने से कांग्रेस के अन्दर बेचैनी बढ़ती जा रही है, इसके विपरित एनडीए में सीटों की शेयरिंग हो चुकी है और चुनाव की तैयारियां की जा रही है. वैसे एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं कहा जा सकता, जदयू भाजपा ने सभी 24 सीटों को अपने बीच बांट लिया है. इसके कारण एनडीए के दूसरे घटक दलों में भी नाराजगी सामने आयी है.
दूसरी ओर महागठबंधन की हालत यह है कि राजद ने बगैर कांग्रेस को विश्वास में लिए ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. राजद के इस रवैये से कांग्रेस उहापोह का शिकार नजर आ रहा है. कांग्रेस की कोशिश महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने की है, दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर मामले का समाधान ढुढ़ने की कोशिश भी की गयी, लेकिन बात नहीं बनी. अन्दरखाने चर्चा है कि राजद की ओर से कांग्रेस को भाव नहीं दिया जा रहा.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि राजद के साथ कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा है. इसी कम्युनिकेशन गैप के कारण विधान सभा उप चुनाव में महागठबंधन को खामियाजा भुगताना पड़ा था. यदि यही स्थिति रही तो इस बार फिर से खामियाजा भुगताना पड़ेगा. कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर चुनाव की तैयारियां की जा रही है. पार्टी आलाकमान की ओर से जो भी निर्देश आयेगा उसका पालन किया जाएगा.
रिपोर्ट- प्रणय राज