Madhubani– ब्राह्मण जाति के विरुद्द आपत्तिजनक बयान देने से आक्रोशित भाजपा नेता गजेन्द्र झा ने जीतन राम मांझी का जीभ काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये की घोषणा कर कानून का राज की धज्ज्यियां उड़ा दी है. नियम-कानून से परे जाकर अपने विरोधियों को सजा देने की यह प्रवृति तालिबानी राज की याद दिलाती है.
गजेन्द्र झा ने कहा है कि जीभ काट कर लाने वाले को न सिर्फ 11 लाख रुपया दिया जाएगा, बल्कि जिंदगी भर उसका भरण-पोषण भी किया जाएगा.
इस बयान से सभ्य समाज सकते में है. जबकि अब तक किसी भाजपा नेता की ओर से भाजपा नेता गजेन्द्र झा के इस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. आखिरकार किसके इशारे पर गजेन्द्र झा इस प्रकार के बयान देकर बिहार को तालीबानी समाज की याद दिला रहे हैं. और वह भी तब जब जीतन राम मांझी ने अपने बयान को लेकर खेद प्रकट कर दिया है.
यहां बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुसहर जाति के एक कार्यक्रम में ब्राह्मण जाति के विरुद्द अपशब्दों का प्रयोग किया था. बाद में जीतन राम मांझी ने अपनी सफाई में कहा था कि उनका आशय किसी जाति के विरुद्द टिप्पणी करना नहीं था, जो भी कहा था वह तो उन ब्राह्मणों के लिए था जो दलितों के हाथ का छुआ पानी तो नहीं पीते हैं, लेकिन नकदी जरुर लेते है. शादी-विवाह पर मंत्र के स्थान पर हनुमान चालिसा का पाठ करते हैं.