मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला में नए तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में दिखें। सदर अस्पतालमुजफ्फरपुर का भी निरीक्षण किया। वहीं अपने आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के निरीक्षण के क्रम में कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने और आज का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।
नवनियुक्त कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत की ली जानकारी
आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपने-अपने कर्तव्य पर समय से उपस्थित रहने और सरकारी दायित्व का समय से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया है। उसके बाद तिरहुत प्रमंडल के नवनियुक्त कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बदहाल स्थिति देखकर वे भड़क उठे। वार्डों में गंदी बेडशीट, खराब साफ-सफाई और दवा काउंटर पर भारी अव्यवस्था देख कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई। मरीजों और उनके परिजनों को दवा के लिए भटकते देख उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले, कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए सिविल सर्जन व हॉस्पिटल मैनेजर की लगायी फटकार
निरीक्षण में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए सिविल सर्जन और हॉस्पिटल मैनेजर को फटकार लगाई। इसी दौरान एक पीड़ित महिला की शिकायत पर उन्होंने तत्काल इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने एक सप्ताह के भीतर सफाई, दवा उपलब्धता और डॉक्टरों की उपस्थिति सुधारने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगली बार स्थिति नहीं सुधरी तो कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : दो दिवसीय कृषि उद्यान मेला का MLA बेबी कुमारी ने किया उद्घाटन…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

