गयाजी/अररिया/बांका/सुपौल : गयाजी जिले में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की। कुल 127 नामांकन वैध पाए गए हैं। इस सूची में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि गया टाउन (24), टेकारी (12), बेलागंज (14), वजीरगंज (12), अतरी (12), इमामगंज (7), शेरघाटी (14), बोधगया (10), गुरुआ (13) और बाराचट्टी से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं – जिला निर्वाचन पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने जिले में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। गया जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
DM ने कहा- मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुके हैं
डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुके हैं और मतदाता सूची को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ अभियान भी चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर मतदाता बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अररिया जिले के 6 विधानसभा सीट के लिए कुल 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है
अररिया जिले के छह विधानसभा सीट के लिए कुल 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। बता दें कि दूसरे चरण में 11 नवंबर को एरिया में चुनाव होना है। जिसको लेकर आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। यह जानकारी अररिया डीएम अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 95 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें 27 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत हुआ और सात अभ्यर्थियों ने आज अपना नामांकन वापस लिया है। अब जिले के अच्छे विधानसभा सीट के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी की जा रही है।
बांका जिले में 3 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, अब मैदान में 58 उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बांका जिले में तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिनमें अमरपुर विधानसभा से दो और बेलहर विधानसभा से एक प्रत्याशी शामिल हैं। नाम वापसी के बाद अब जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में हैं। बांका जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले की पांच विधानसभा सीटों अमरपुर, बांका, कटोरिया, बेलहर और धोरैया से कुल 61 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से तीन ने नाम वापस ले लिया है।
चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है – DM नवदीप शुक्ला
जिले में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 आदर्श मतदान केंद्र, 25 महिला मतदान केंद्र, पांच दिव्यांग मतदान केंद्र और एक युवा मतदान केंद्र शामिल हैं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
सुपौल जिले के कुल 5 विधानसभा सीट से कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत सुपौल जिले के पांच विधान सभा क्षेत्रों 41 निर्मली, 42 पिपरा, 43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज (अजा) एवं 45 छातापुर में उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद अब कुल 48 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मालूम हो कि जिले के तमाम विधानसभा में कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें संविक्षा में आठ उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकृत किया गया। जिसके बाद आज पिपरा विधानसभा से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है। जिसके बाद पांचों विधानसभा में अब कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
DM-SP ने संयुक्त PC कर दी जानकारी
इसको लेकर डीएम सावन कुमार, एसपी सरथ आरएस ने संयुक्त पीसी कर यह जानकारी साझा किया है। इस मौके पर डीएम सावन कुमार ने कहा कि अब सुपौल जिले के पांच विधानसभा में कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें निर्मली (8), पिपरा (13), सुपौल (9), त्रिवेणीगंज (अजा) (5) और छातापुर से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एसपी सरथ आरएस ने सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कि तैयारी को लेकर जानकारी दी। मालूम हो कि सुपौल जिले के पांच विधानसभा में दूसरे चरण में चुनाव होना है जिसके तहत मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़े : सामान्य प्रेक्षक ने अमरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिया निर्देश…
आशीष कुमार, मंटू भगत, दीपक कुमार और अजय सिंह की रिपोर्ट
Highlights