खेसारी के बाद एक और भोजपुरी सिंगर ने राजनीति से मोड़ा मुंह, भावुक पोस्ट में कहा– ‘जनता का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी जीत है’
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जनसुराज में मची उथल-पुथल अब साफ नजर आने लगी है। हार के बाद एक-एक कर चेहरे पार्टी से दूरी बना रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय ने राजनीति को अलविदा कहने का फैसला किया है। पार्टी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के नाम एक भावुक और आत्मीय संदेश लिखा, जिसने उनके चाहने वालों को भावुक कर दिया।
‘मैं एक किसान का बेटा हूं…’ — भावनाओं से भरा संदेश
रितेश पांडेय ने अपने संदेश में लिखा कि वह एक साधारण किसान परिवार से आते हैं और जो कुछ भी आज हैं, वह जनता के प्यार, भरोसे और आशीर्वाद की वजह से हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि जनता के इसी स्नेह ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया, लेकिन किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य बनकर काम करना उनके लिए आसान नहीं रहा।
उन्होंने लिखा,
“एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैंने जनसुराज से जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। चुनाव के नतीजे मेरे पक्ष में नहीं आए, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मैंने अपना दायित्व ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निभाया।”
हार के बाद भी नहीं टूटा हौसला
रितेश पांडेय ने करगहर विधानसभा सीट से जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान वे पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ लगातार सक्रिय दिखे, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बनाने का निर्णय ले लिया।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, लेकिन आत्मसम्मान और आत्मसंतोष उनके लिए सबसे ऊपर है।
खेसारी के बाद दोहराया गया वही रास्ता
गौरतलब है कि इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हार के बाद उन्होंने भी राजनीति से किनारा करने का ऐलान किया था। अब रितेश पांडेय का यह फैसला यह सवाल खड़ा करता है कि क्या भोजपुरी कलाकारों के लिए राजनीति की राह उतनी सहज नहीं, जितनी मंच और पर्दे की दुनिया?
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने प्रशंसकों का जताया आभार
अपने संदेश के अंत में रितेश पांडेय ने अपने चाहने वालों का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि जनता का प्यार और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, और वे आगे भी उसी प्यार के साथ अपनी कला के माध्यम से लोगों के दिलों तक पहुंचते रहेंगे।
ये भी पढ़े : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने रचा इतिहास, केसर तकनीक को मिला पेटेंट
Highlights

