महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद अखाड़ों का स्नान शुरू, अपराह्न 2 बजे तक 5.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज :  महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद अखाड़ों का स्नान शुरू, अपराह्न 2 बजे तक 5.05 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी। महाकुंभ 2025 के दौरान बुधवार तड़के पौ फटने से काफी पहले ही तड़के 1 से 2 बजे के बीच मौनी अमावस्या की घड़ी में संगम क्षेत्र में पुण्य स्नान की आपाधापी में अचानक मचे भगदड़ में  24 श्रद्धालुओं के दम तोड़ने की आशंका एवं अनेकों के घायल होने की सूचना के बाद भी हालात के तेजी से सामान्य होकर पटरी पर लौटने लगी है।

हादसे के बाद टला अखाड़ों का स्नान हालाता सामान्य होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया है। हालांकि, हादसे के बाद अखाड़ों के शुरू हुए अमृत स्नान में विशेष तामझाम से परहेज किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित अखाड़ों की शोभायात्रा भी उनके स्तर पर ही भगदड़ हादसे को देखते हुए स्थगित कर दी गई है।

सुबह देर तक रहे अफरातफरी के माहौल के बाद भी अपराह्न 2 बजे तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में मौनी अमावस्या के मौके पर दूसरे बड़े अमृत स्नान के लिए करीब 5.04 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों ने पावन डुबकी लगा ली है। मेला प्रबंधन-प्रशासन के साथ ही यूपी सरकार की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।

मौनी अमावस्या की दोपहर तक 24.98 करोड़ ने लगाई डुबकी

मौनी अमावस्या पर बुधवार तड़के पौ फटने से पहले हुए हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों का रेला और हुजूम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने को बेताब दिखा। इसी का नतीजा है कि मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक एवं अत्याधुनिक एआई तकनीक से जारी गणना के मुताबिक, बुधवार दोपहर तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई।

बीते मंगलवार की रात तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की संख्या 19.94 करोड़ पहुंच चुकी थी। अब बुधवार के दोपहर 12 बजे तक 4.24  करोड़ और श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की पुष्टि हुई है। इससे पौष पूर्णिमा पर शुरू हुए महाकुंभ 2025 के दौरान अब तक संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाने वाले  श्रद्धालुओं की संख्या 24.98 करोड़ के पार चली गई है।

इससे पहले अधिकारियों एवं मेला प्रबंधन-प्रशासनिक टीमों के साथ ही अखाड़ों एवं धर्माचार्यों से ग्राउंड जीरो वाला फीडबैक लेने के बाद CM Yogi ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘भारी भीड़ के दबाव में अचानक यह हादसा हुआ। लेकिन तत्परतापूर्ण ढंग से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मौनी अमावस्या पर आम श्रद्धालुओं के लिए पुृण्य स्नान को सुचारू करते हुए हालात को काबू में करते हुए सबकुछ सामान्य कर लिया गया है’।

महाकुंभ में भगदड़ के दौरान की तस्वीर
महाकुंभ में भगदड़ के दौरान की तस्वीर

महाकुंभ भगदड़ हादसे पर अखिलेश यादव ने Yogi सरकार से मांगा इस्तीफा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे यूपी प्रशासन की नाकामी मानते हुए तत्काल सेना के हाथ व्यवस्था देने की मांग कर दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि – ‘महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।

…‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हताहत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

…महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। ⁠

जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना’।

महाकुंभ हादसे के बाद बिछड़े परिवारीजनों के लिए बिलखते श्रद्धालु
महाकुंभ हादसे के बाद बिछड़े परिवारीजनों के लिए बिलखते श्रद्धालु

महाकुंभ भगदड़ हादसे पर कांग्रेस भी Yogi सरकार पर हुई हमलावर, राहुल गांधी बोले…

महाकुंभ में बुधवार तड़के हुए भगदड़ वाले हादसे पर सपा के साथ ही कांग्रेस ने भी यूपी की सत्तारूढ़ Yogi सरकार पर जमकर हमला बोला है। हमला बोलने में कांग्रेस नेताओं में केवल महासचिव प्रियंका गांधी ने संयम बरता लेकिन राहुल गांधी से लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय Yogi सरकार को निशाने पर लिया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि – ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

…इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं।

…आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें’।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या की सुबह भगदड़ के बाद हालात हुए सामान्य
महाकुंभ में मौनी अमावस्या की सुबह भगदड़ के बाद हालात हुए सामान्य

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि –‘…महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ होने से कई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है। यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। …Yogi सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया न कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है’।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि – ‘…तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

…सरकार से अपील है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो। मृतकों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर त्वरित इंतजाम किए जाएं ताकि आगे के सभी स्नान सकुशल संपन्न हों। …अखाड़ों के शाही स्नान की सदियों पुरानी परंपरा को भी संपन्न कराने का प्रयास किया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं से विनती है कि धैर्य और शांति से स्नान-दान संपन्न करें। मां गंगा सबकी रक्षा करें’।

Related Articles

Video thumbnail
झारखंड की बड़ी ख़बरें | Top News | Jharkhand News | Congress Rally | SiramToli Flyover | 22Scope
12:11
Video thumbnail
रीता महतो को जबरन फिजा खातून बंनाने परिजनों से नहीं मिलने देने को ले पुलिस प्रशासन पर बिफरे बाबूलाल
05:27
Video thumbnail
झारखंड में पहली बार अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना जब हुई शुरू तो गदगद होकर अधिवक्ताओं ने…
09:22
Video thumbnail
सीएम हेमंत ने अधिवक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा, 5 लाख तक मुफ्त ईलाज, 10 लाख तक हो सकती है राशि
04:07
Video thumbnail
VBU में वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी का आयोजन, MP और छात्रों ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
03:39
Video thumbnail
संविधान बचाओ रैली को लेकर अलर्ट मोड में कांग्रेस, क्या हैं तैयारियां, जानिये | News 22Scope |
05:22
Video thumbnail
जामताड़ा जिलाध्यक्ष ने विधायक जयराम को सौंपा मांग पत्र, चौकीदार नियुक्ति पर उठाया सवाल...
01:10
Video thumbnail
DGP का कार्यकाल बढ़ाना सरकार का विशेषाधिकार कहते पूर्व IPS ने आखिर क्या कहा... | News 22Scope |
05:44
Video thumbnail
CM हेमन्त तक पहुंचाएंगे बात, पाहनों के साथ मिलकर आदिवासी संगठन बना रहे रणनीति
05:10
Video thumbnail
रिम्स में CCTV कैमरा लगानेवाली एजेंसी ने फुटेज देने से किया इनकार, व्यवस्था पर उठे सवाल
07:25
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -