गोपालगंज: गोपालगंज लोकसभा सीट से सोमवार को एएमआईएमआईएम के प्रत्याशी दीनानाथ मांझी ने अपना नामांकन दाखिल किया। दीनानाथ मांझी ने समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मकसूद आलम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी दीनानाथ मांझी ने कहा कि गोपालगंज के युवा शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाते हैं।
मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि गोपालगंज में कल कारखाना खुले, विश्वविद्यालय खुले जिससे युवाओं को यहीं शिक्षा और रोजगार दोनों मिल सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर भी हमला बोलै और कहा कि मोदी कहते हैं कि वे चौकीदार हैं तो मैं चौकीदार का असली बेटा हूं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं बल्कि सभी प्रत्याशी उनसे लड़ रहे हैं।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
मुजफ्फरपुर में सामने आने लगा AES का मामला, प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी दावा
AIMIM
AIMIM