पटना : कांग्रेस के विधायक प्रतिमा दास ने प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह पार्टी आलाकमान को मिसगाइड करते हैं झूठी बाते बताते हैं। जिससे पार्टी लगातार कमजोर हो रही है।
बता दें कि बिहार में 11 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है। इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। कांग्रेस के महिला विधायक प्रतिमा दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के अध्यक्ष अखिलेश सिंह पार्टी के वर्कर और एमएलए का फोन नहीं उठाते हैं। केवल दिल्ली दौरा करते हैं। दिल्ली घूमने से बिहार नहीं चलेगा। प्रतिमा दास ने कहा कि हम आलाकमान से शिकायत करेंगे कि बिहार में ऐसे अध्यक्ष बनाए जो बिहार में रहे न की दिल्ली में। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रतीमा दास ने कहा कि बिहार ननिहाल थोड़ी ना है कि उनको बिहार से लगाव होगा। 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट

