May 27, 2024 – 12 PM Update : आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट में किया गया पेश.
5 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद किया गया पेश .अबतक 11 दिनों का मिल चुका है रिमांड
15 मई को टेंडर कमीशन और मनी लांड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी. आलमगीर आलमगीर
मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने किया था गिरफ्तार. टेंडर कमीशन के रूप में करोड़ों रुपए लेने का आरोप
रांची: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। अब तक इस विभाग का प्रभार भी किसी को नहीं दिया गया है।
इस कारण ग्रामीण विकास विभाग में काम प्रभावित हो रहा है। विभाग में संचिकाओं का अंबार लग रहा है लेकिन निर्णय लेने वाला कोई नहीं है।निर्णय के अभाव में विभाग पूरी तरह ठप है।
लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इस कारण विकास कार्यों से जुड़ी संचिकाओं की संख्या बहुत कम है।
नियम के अनुसार विभागीय के मंत्री के निर्देश के आधार पर ही विभाग की संचिकाओं का निष्पादन होगा अगर किसी विभाग का कोई मंत्री नहीं है तो उस विभाग की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की हो जाती है।
विभागों के बंटवारे संबंधी अधिसूचना में यह स्पष्ट लिखा होता है। लेकिन यहां मंत्री हैं और नहीं भी हैं, यह असमंजस की स्थिति है।
Highlights

