मूसलाधार बारिश से सभी नदियां उफान पर, कई भेड़ सहित 5 लोग फंसे

मूसलाधार बारिश से सभी नदियां उफान पर, कई भेड़ सहित 5 लोग फंसे

औरंगाबाद : औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश होने के कारण जिले के सभी नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण कई घरों में पानी घुस गया है। आवागमन पूरी तरह ठप हो चुकी है। वहीं जिला के ओबरा बेल रोड पर चपरी गांव के समीप बने पुल पर अदरी नदी की जलस्तर बढ़ने के कारण पुल पर जलमग्न हो गया है। जिसके कारण, रफीगंज, बराही, गया, पचरुखिया, औरंगाबाद, फेसर, देव, कलेन, खुदवां, इटवां, वार, भदवा, ओबरा बाजार, दाउदनगर, औरंगाबाद और जम्होर जाने आने वाले राहगीरों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दाउदनगर के पांच लोग सहित 600 भेड़ भी सोन नदी में फंस गए हैं।

वहीं चपरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व लोगों को आवागमन में सुगमता के लिए एक पुल का निर्माण किया गया था लेकिन अब पुल की हालत बिल्कुल जर्जर होगा है। नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को पुल पार करने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बाइक सवार पुल से नीचे गिर कर गहरी नदी में चले गए हैं। जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने विधायक और जिला प्रशासन से इसकी पुनः निर्माण करने की मांग किया है।

यह भी देखें :

वहीं दूसरी मामला दाउदनगर से निकल प्रकाश में आ रहा है। जहां अचानक सोन नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण सोन नदी के टीला पर पांच भेड़ पालक फंसे हुए हैं और लगभग छह सौ भेड़ भी फंसे हुए हैं। सभी भेड़ पालक दाउदनगर शहर के गड़ेरी मुहल्ला के निवासी बताए जा रहे हैं। मामला की जानकारी मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं भेड़ पालक अर्जुन कुमार पाल ने बताया कि शहर के गडेरी मुहल्ला निवासी मुरारी भगत, सत्यनारायण भगत, शिवबचन भगत, विद्या भगत और विनेश्वर भगत तीन दिन पहले भेड़ चराने को लेकर सोन नदी के टीला पर गए थे। रात्रि में अचानक सोन नदी की जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला। जिसकी सूचना दाउदनगर पुलिस तथा सीओ को दी गई। इस संबंध में जब सीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद बता रहा था। सूत्रों को माने तो गया से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया जा रहा है। लोगों और भेड़ों को निकालने की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : डायल-102 एंबुलेंस कर्मी का अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: