रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: केंद्र के बाद इन राज्यों की सरकारों ने भी किया 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस पर देशभर में सियासत हो रही है। इस सियासत के बीच केंद्र सरकार ने अपने अधीन आने वाले सभी कार्यालयों और संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। अब केंद्र के साथ सात राज्य सरकारों ने भी इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।
इन राज्यों में होगी आधे दिन की छुट्टी
इन राज्यों में हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रेदश, उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ और असम शामिल है। यहां की सरकारों ने सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि यह सभी राज्य भाजपा शासित राज्य है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर देश में सियासत जारी है। विपक्ष सत्ताधारी दल बीजेपी पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत करने का आरोप लगा है। वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी, विपक्ष पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत
विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा दिया है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी धर्म विशेष की राजनीति करती है। यह इवेंट एक राजनीति है। इसलिए हम नहीं जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि उनके सहयोगी दल के नेता या कांग्रेस के अन्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी के बाद हम अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे। फाइनल निमंत्रण नहीं मिलना कोई इश्यू नहीं है।