Monday, September 8, 2025

Related Posts

पेड़ से टकराई एंबुलेंस, इलाज करा घर लौट रहे पिता और पुत्र की मौत

रांची : पेड़ से टकराई एंबुलेंस – झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग दुघर्टनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई।  रिम्स में इलाज कराकर घर लौट रहें पिता और पुत्र की रविवार को शाम चार बजे माडू स्थित एनएच 33 पर मौत हो गई।

घटनाक के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बाइक सवार को बचाने के क्रम में एंबुलेंस एक पेड से  जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार चार युवकों समेत एंबुलेंस चालक को भी गंभीर चोट लगी है।

पेड़ से टकराई एंबुलेंस –

मांडू में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया।
घायलों में एंबुलेंस सवार अरविंद यादव, ग्राम कुशाना के अलावा बाइक सवार सूरज टुडू, ग्राम फुसरी, ओमप्रकाश सोनी, ग्राम लारी और दिलीप टुडू, ग्राम फुसरी शामिल हैं।

मृतकों में पिता महादेव यादव (68) और उनका पुत्र मनोज यादव (35) शामिल हैं। पिता-पुत्र कोडरमा जिले के कुशाना गांव के रहनेवाले थे।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe