जमुई में गरजे अमित शाह, बोले- विकास की आधारभूत संरचना तैयार, अगला 5 साल अहम, रफ्तार पकड़ेगा बिहार
जमुई/भागलपुर : दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जमुई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि कल यानी छह नवंबर को ही बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हुआ है। आप सबों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रति प्रेम के कारण ही लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। जनता का आह्वान करते बोले जमुई में भी उनका खाता नहीं खुलना चाहिए। आप सभी के समर्थन से यहां की सभी चारों सीटें आपको NDA के खाते में डालनी हैं।

कभी लाल आंतकियों का गढ़ था जमुई, बोले – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि जंगलराज भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे। उन्होंने जमुई के पूर्व के हालात की चर्चा करते हुए कहा कि एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। यहां लाल आंतक का साया था और नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। इस क्षेत्र पर उनका कब्जा था। उन्होंने याद दिलाया की कैसे 50 नक्सलियों में धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक किया और तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी। जमुई के अलावा गया और औरंगाबाद में भी इनका ही दबदबा था।
शाह ने कहा- बिहार से नक्सलवाद का किया सफाया
उन्होंने मोदी नीतीश सरकार की तारीफ करते हुये कहा कि ये मोदी जी का ही काम है कि पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां तीन बजे तक ही मतदान होता था लेकिन अब स्थिति कितनी बदल गई है। नक्सलवाद समाप्त होने से पांच बजे तक वोटिंग जो रही है। यहां का चोरमारा गांव, जो मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर है, वो 25 साल के बाद नक्सलमुक्त हुआ है।
लालू -राबड़ी के शासनकाल की दिलाई याद, बोले हर तरह से बदहाल था बिहार – अमित शाह
लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तो बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे। फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिया और बिहार को गरीब बनाने का काम किया। मगर नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है।
शाह बोले- बिहार में आधारभूत संरचना तैयार है, अगला 5 साल अहम
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार में बिहार के विकास की आधारफूत संरचना तैयार हो चुकी है। मोदी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है। अगले पांच साल बिहार को विकसित बनाने के पांच साल हैं।
राम मंदिर के बहाने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, लालू ने अटकाने का किया काम
उन्होंने कहा कि 550 साल पहले बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था। तब से पहले मुगलों ने अटकाया, फिर अंग्रेजों ने अटकाया, फिर कांग्रेस ने अटकाया और फिर लालू ने अटकाया। आपने मोदी को 2019 में प्रधानमंत्री चुना। उन्होंने 2019 में ही भूमिपूजन किया और 2024 में प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।
राजद- कांग्रेस पर भड़के बोले बिहार में भी बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर, काम जारी है
हमारे बिहार में सीता माता का जन्म हुआ था। दो माह पहले नीतीश बाबू और मैंने भूमिपूजन किया है और दो साल के अंदर हम सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपए की लागत से मां सीता का भव्य मंदिर बना देंगे। ये लालू प्रसाद और कांग्रेस मां सीता के मंदिर का विरोध कर रहे हैं। लेकिन, मैं आज जमुई की इस वीर भूमि से उनको बताकर जाता हूं कि कितना भी विरोध करो, हम भाजपा और एनडीए वाले मां सीता का भव्य मंदिर बनाकर रहेंगे।
25 नई चीनी मिलें चालू करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी – अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मखाना बोर्ड बनाया है। बिजली के कारखानों के साथ-साथ बरौनी का कारखाना फिर से पुनर्जीवित किया और कुछ चीनी मिलें भी पुनर्जीवित की हैं। भागलपुर वालों, जहां-जहां पानी है, वहां 25 नई चीनी मिलें चालू करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी।

वो भ्रष्टाचार करते हैं, हम विकास करते हैं – शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वो भ्रष्टाचार करते हैं, हम विकास करते हैं। लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मगर मेरी बात कान खोलकर सुन लीजिए, न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे। क्योंकि दिल्ली में नरेंद्र मोदी बैठे हैं और बिहार में नीतीश कुमार बैठे हैं।

Highlights




































