फिल्म ‘काला पत्थर’ के 42 वर्ष पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पेज से साझा की पुरानी यादें
चासनाला खान हादसा पर 1979 में बनी थी फिल्म काला पत्थर
धनबाद : बॉलीवुड अभिनेता व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन धनबाद और आसनसोल के कोयला खदानों में कभी काम किया करते थे। फिल्म ‘काला पत्थर’ के 42 वर्ष पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पेज से पुरानी यादें को साझा की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘काला पत्थर’ के तीन पोस्टर्स को साझा किया है। तीनों पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्ट के जरिए अपनी पहली नौकरी को भी याद किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी पहली नौकरी को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘काला पत्थर’ के 42 साल…!!! ओह !!! कुछ समय बीत गया… और मेरे निजी अनुभवों से फिल्म में कई घटनाएं हुईं, जब मैंने अपनी कोलकाता की कंपनी के कोयला विभाग में काम किया। फिल्मों में शामिल होने पहले मेरी पहली नौकरी… वास्तव में मैंने धनबाद और आसनसोल की कोयला खदानों में काम किया।
बता दें कि 1979 में बनी फिल्म ‘काला पत्थर’ चासनाला खान हादसा पर बनी थी। इसकी शूटिंग धनबाद और हजारीबाग में हुई थी। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक यश चोपड़ा थे और फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। 1979 में आई यह फिल्म 1975 की चासनाला खान त्रासदी पर आधारित है। इस हादसे में बाढ़ आने के बाद खदान में विस्फोट हो गया था, जिसमें 375 लोगों की मौत हो गई थी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने नौसेना के पूर्व कैप्टेन की भूमिका निभाई थी, जो खदानों में काम करते हैं। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा मंगल और शशि कपूर खदानों के प्रभारी इंजीनियर के किरदार में थे। फिल्म में राखी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा और मैक मोहन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
अठत्तर वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ‘काला पत्थर’ उनके लिए खास फिल्म है, क्योंकि इसमें कई ऐसी चीज़े हैं जो उनकी असल जिंदगी में भी थी, जिसमें धनबाद और आसनसोल की खदानों में काम करना शामिल है।
अभिनेता सोनू सूद की सार्थक पहल, सतबरवा कन्या उ. वि. को 20 सेट बैंच-डेस्क बनाने का मिला फंड
Highlights