Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बांग्लादेश के हालात पर बिफरे CM Yogi, बोले – मारे जा रहे हैं हिंदू – बौद्ध दलित

डिजीटल डेस्क : बांग्लादेश के हालात पर बिफरे CM Yogi, बोले – मारे जा रहे हैं हिंदू – बौद्ध दलित। बांग्लादेश के हालात पर यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ शुक्रवार को बिफर पड़े।

यूपी की राजधानी लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित वृहद श्रद्धांजलि सभा में CM Yogi आदित्यनाथ के संबोधन का अधिकांश भाग बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की हिंसा के शिकार हो रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हाल पर केंद्रित रहा।

CM Yogi ने जोर देकर कहा कि जिन दलितों के उत्थान के लिए बाबा साहब अपना सर्वस्व समर्पित किया, आज वे ही बांग्लादेश में हो रही हिंसा में निशाने पर हैं।

CM Yogi : बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदू दलित तबके के…

अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘ये जितने भी लोग बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं, बौद्ध मारे जा रहे हैं, – ये सभी दलित तबके के हैं। …और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने 1946-47 में ही देश की जनता को इस बारे में आगाह किया था कि भारत का बंटवारा होने मत दीजिए। …और अगर होता है तो फिर आर-पार की व्यवस्था हो जाए’।

लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।

‘बाबा साहब की बात न मानने वाले पाकिस्तान – बांग्लादेश में अत्याचार के शिकार…’

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…1947 में जिन लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बात को माना, वे भारत के अंदर सुरक्षित हैं। आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हर प्रकार सम्मान और सुविधाओं को प्राप्त करने दायित्व सरकार उनको उपलब्ध करवा रही है।

…लेकिन जो लोग धोखे से योगेंद्र नाथ मंडल की बात को मानकर बहक गए थे, वे पाकिस्तान के अंदर भी और बांग्लादेश के अंदर भी किस प्रकार के अत्याचार को सह रहे हैं, ये दृश्य आज हम सबके सामने है’।

लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने कहा – …भारत विभाजन के पाप का बदसूरत रूप है मौजूदा बांग्लादेश

अपने संबोधन में बाबा साहब के प्रसंगों की चर्चा करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ बांग्लादेश के हालात को लेकर अपनी पीड़ा को देर तक चिरपरिचित अंदाज में बयां किया।

CM Yogi बोले – ‘…आज आप लगातार एक चर्चा सुन रहे होंगे बांग्लादेश की। बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्य समुदाय के लोगों को वहां के कट्टरपंथियों द्वारा मारा जा रहा है। …जलाया जा रहा है, उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है।

माताओं– बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मै जानना चाहता हूं कि ये स्थितियां क्यों आईं?

याद करना कि जिन्ना का जिन्न जब तक इस धरती पर रहेगा तब तक इस प्रकार की अराजकता लगातार चलती रहेगी। गरीबों को, वंचितों को और शोषितों को। …और यही दृश्य हम वहां देख रहे हैं।

…जो पाप देश के विभाजन के रूप में सन 1947 में हम सबके सामने आया था, आज उसका एक बदसूरत रूप फिर से हमारे सामने बांग्लादेश के रूप में है’

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe