Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, जानिए कहां-कहां होगा चुनाव

5 दिसंबर को होगा चुनाव, 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम

पटना : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गया है.

भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और

विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान किया है.

इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

इन सीटों में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सहित उत्तर प्रदेश की वह

मैनपुरी लोकसभा सीट भी शामिल जहां से मुलायम सिंह यादव लोकसभा सांसद थे

और उनके निधन के बाद वो सीट खाली हुई है.

निर्वाचन आयोग के जारी पत्र के अनुसार 5 दिसंबर को चुनाव होगा और

8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. बिहार के 93 कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 तारीख तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 21 नवंबर तक नाम वापसी होगी.

बिहार: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, जानिए कहां-कहां होगा चुनाव

यहां होगा चुनाव

यूपी में मैनपुरी के अलावा रामपुर की विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. यूपी की मैनपुरी और रामपुर के अलावा बिहार के कुढ़नी, राजस्थान के सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी इसी अवधि में चुनाव होगा.

मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई थी ये सीट

बता दें, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, जिसमें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. दरअसल, पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी।

निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैनपुरी और रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी, नामांकन वापस ले सकते हैं. इन दोनों सीटों पर 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. वहीं गुरुवार यानी 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

10 तारीख तक संपन्न हो जाएं चुनाव- आयोग

आयोग के अनुसार इन सीटों पर 10 दिसंबर यानी शनिवार तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए. आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपरोक्त संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची अंतिम रूप से 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित की गई है, जिसकी योग्यता तिथि 01.01.2022 है और नामांकन करने की अंतिम तिथि तक अपडेटेड मतदाता सूची का इन चुनावों के लिए उपयोग किया जाएगा.

रिपोर्ट: प्रणव राज

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...