Saturday, September 27, 2025

Related Posts

असामाजिक तत्वों ने होटल में लगा दी आग, बाल-बाल बचा मालिक का भांजा

बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के एकडंगा मोड़ के पास स्थित एक होटल में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई। गनीमत यह रहा कि उसमें सोया हुआ होटल मालिक का जो भांजा है झुलसकर रहा और बाल बाल बच गया। वहीं होटल संचालक के द्वारा बतलाया गया पांच लाख का नुकसान हुआ है। होटल में रखा सामान जलकर राख हो गया है। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। वहीं एक सिलेंडर भी फटा है लेकिन आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ है। डायल 112 की टीम को कॉल की गई और मौके पर पहुंची। झूलसे हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ ले जाया गया।

यह भी पढ़े : मोकामा शूटआउट मामला : इस्तेहार चस्पा करने गई पुलिस का भारी विरोध

यह भी देखें :

विकाश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe