लखीसराय : लखीसराय बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की सांगठनिक मनोनयन पत्र अनुमोदन के पश्चात जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में जदयू सांगठनिक पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल एवं प्रमंडलीय संगठन प्रभारी मुकेश विद्यार्थी की संयुक्त देखरेख में जिला कमिटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों के बीच जिला स्तरीय संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को नियमानुकूल तरीके से नियुक्त पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने सभागार में उपस्थित पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों को सिलसिले वार तरीके से मनोनयन पत्र सौंपा। जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जिला स्तरीय सांगठनिक पदाधिकारियों की सूची अनुमोदन के पश्चात पार्टी कार्यक्रमों का सफल तरीके से क्रियान्वयन एवं मजबूती के लिए लगभग एक सौ से ज्यादा लोगों को कार्य भार पत्र सौंपे गए हैं।
जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल के अनुसार इनमें जिला उपाध्यक्ष (10), महासचिव (11), सचिव (12), प्रवक्ता, कोषाध्यक्ष, जिला कार्यालय प्रभारी (एक-एक) और जिला कार्यकारिणी सदस्य (38) एवं अन्य जिला कमेटी के सदस्यों को विधिवत नियुक्ति पत्र दिया गया। मनोनयन पत्र वितरण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन सिंह, नगर परिषद उपसभापति शिव शंकर राम, रणवीर सिंह उर्फ लल्लू सिंह, अशोक शर्मा, अजीत पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद नीलम देवी, तनुजा सिन्हा, प्रशांत किशोर, राकेश कुमार गुड्डू, महेंद्र प्रसाद यादव और नरेश यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मनोज कुमार की रिपोर्ट