भड़क उठे अशोक चौधरी, कहा- फालतू की बातें ना करें, NDA के साथ हैं नीतीश कुमार

भड़क उठे अशोक चौधरी, कहा- फालतू की बातें ना करें, NDA के साथ हैं नीतीश कुमार

पटना : बिहार में सियासी गरमाहट इस समय कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। जब मीडिया ने पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से जुड़े सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से प्रतिक्रिया मांगी, तो वे गुस्से में भड़क उठे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे महागठबंधन के साथ नहीं जाएंगे। फिर बार-बार वही सवाल उठाने का क्या मतलब है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आप लोगों के पास कोई काम नहीं है, फालतू की बातें क्यों कर रहे हैं। अगर राजद सवाल पूछ रही है, तो राजद से पूछिए, जदयू पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। अशोक चौधरी का यह बयान उस वक्त आया जब पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार पर राजद की नेता रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बारे में पूछा। चौधरी ने इसे लेकर भी कहा कि उनके बयानों को कोई सीरियसली नहीं लेता है। मंत्री ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार का रुख बिल्कुल स्पष्ट है और जदयू को बेवजह विवादों में घसीटने का कोई मतलब नहीं है। वह एनडीए के साथ मिलकर बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े : केंद्र की मदद और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहा है विकास – अशोक चौधरी

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: