Patna- तेजप्रताप यादव ने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में तेजप्रताप यादव लिखा है कि ‘रुकअ हम आवतानी बिहार तब गरदा उड़ाव तोहार, बुढ़-बुजुर्ग बाड़अ तनिक औकात में रहल सिख, पाजामा के बाहर आवल के कौने जरुरत नईखें’ तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट को साधु यादव से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल, लालू यादव के राजकाल में अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे मामा साधु यादव की पहचान एक दबंग की रही है. तब इनके कारनामें बिहार के अखबारों की सुर्खियां बना करते थें. लेकिन लालू यादव के पतन के साथ ही बिहार की राजनीति से साधु यादव का अवसान हो गया. इस बीच साधु यादव ने कई पार्टियां बदली, लेकिन लालू से अलग होकर अपने वजूद को कायम नहीं रख सकें. इनके दबदबे के पीछे की शक्ति श्रोत समाप्त हो गई. कहा जा सकता है कि भांजा तेजस्वी के राजकाज में साधु यादव बिहार की राजनीति से विलुप्त हो गएं.
लेकिन काफी दिनों बाद एक बार फिर से बिहार के लोगों ने साधु यादव को सुना और वह भी अपने ही भांजे–भांजियों को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के साथ. और इसी के साथ बिहार में तेजस्वी की शादी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई.
यहां बता दें कि साधु यादव ने तेजस्वी यादव द्वारा अपने बचपन का प्यार एलेक्सिस रसेल शादी रचाने को लेकर आपत्ती जताई थी और तेजस्वी को बिहार की जनता से माफी मांगने को कहा था. साधु यादव ने कहा था कि तेजस्वी को किसी यादव जाति की युवती से ही शादी करनी चाहिए थी. अपने धर्म के बाहर जाकर शादी करने से बिहार की राजनीति पर तेजस्वी की पकड़ कमजोर हो जाएगी और वह यादवों का नेता नहीं रह जाएगा. इस प्रकार उसका बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह जाएगा. इसके साथ ही अपनी भांजियों को लेकर भी कई टिप्पणियां कर दी और कई मामलों का भंडाभोंड़ करने की धमकी.