Ranchi : झारखंड में ईडी के स्पेशल डायरेक्टर हैं जो खास लोगों को केंद्रीय मंत्रियों को मिलाने का काम करते हैं, उस स्पेशल डायरेक्ट का नाम है बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) इनको सिर्फ घुसपैठिए दिखते हैं, लेकिन उनके पार्टी के अंदर के घुसपैठिए उन्हें नहीं दिखते हैं। ये सारी बात जेएमएम के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा। आने वाले 22 तारीख से बजट पर नया कानून आ सकता है।
Babulal : गृहमंत्री नफरत और भ्रांति फैलाने की टिप्स देंगे
आगे उन्होंने कहा कि कल देश के गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे हैं इस दौरान गृहमंत्री कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। उनका टिप्स बड़ा खतरनाक होता है। आगे उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि कौन सा टिप्स देंगे जिससे और नफरत और भ्रांति फैले। असम पुलिस के पत्र को पढ़ कर अबाक रह गया, पत्र में लिखा गया है कि वह राजनीतिक कारणों से लगातार झारखंड आते रहेंगे तो क्या असम सरकार उनके खर्चो का वहन करेगी।




































