Bangladesh Breaking : मुर्शिदाबाद में छुपा शेख हसीना का छात्र नेता गिरफ्तार, बांग्लादेश में हसीना के करीबी के बैंक खाते सीज, सैयद रेफात बने नए मुख्य न्यायाधीश

Bangladesh Breaking : मुर्शिदाबाद में छुपा शेख हसीना का छात्र नेता गिरफ्तार

डिजीटल डेस्क : Bangladesh Breakingमुर्शिदाबाद में छुपा शेख हसीना का छात्र नेता गिरफ्तार,  बांग्लादेश में हसीना के करीबी के बैंक खाते सीज, सैयद रेफात बने नए मुख्य न्यायाधीश। तख्तापलट के बाद अशांत बांग्लादेश खुद को असुरक्षित पाते हुए अवामी लीग पार्टी के लोग जान बचाने को सीमा पार कर भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में लीग के छात्र नेता की गिरफ्तार से इसकी पुष्टि हुई है।

इस बीच बांग्लादेश में सत्ता पर काबिज हुई नई अंतरिम सरकार अब नोबेल विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में एक्शन के मोड में है। ताजा घटनाक्रम के बारे में नई सरकार की ओर जारी अपडेट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी रहे पूर्व मंत्री और अवामी लीग पार्टी के अहम नेता हच्छान महमूद के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।

यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर बांग्लादेश आर्थिक खुफिया विभाग ने की है। इस बीच शेख हसीना के भरोसेमंद रहे मुख्य न्यायाधीश के शनिवार को इस्तीफा दिए जाने से रिक्त पद को रविवार को भर दिया गया। बांग्लादेश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में सैयद रेफात अहमद ने रविवार की दोपहर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

मुर्शिदाबाद में छुपे बांग्लादेशी अवामी लीग छात्र नेता कादेर को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

अशांत बांग्लादेश में खुद को सुरक्षित न पाते हुए लगातार सीमा पर घुसपैठ की हो रही कोशिश के क्रम में कुछ ने सीमा पार भी कर लिया है और अपना नाम व पहचान छुपाकर निर्जन ग्रामीण इलाकों में शरण ले रहे हैं।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर चौकसी बरतने के साथ ही अपने खुफिया तंत्र के मार्फत ऐसे घुसपैठियों पर भी सतत निगाह बनाए हुए हैं। इसी क्रम में बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अहम सफलता हाथ लगी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी सीमा से सटे रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बांग्लादेशी अवामी लीग पार्टी (शेख हसीना की पार्टी) का एक छात्र नेता अब्दुल कादेर नाम व वेश बदलकर छुपा हुआ था। बीएसएफ ने उसे दबोचा और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया जहां से उसे रविवार को जंगीपुर तहसील के कोर्ट में पेश किया गया।

बैराघाट सीमांत आउटपोस्ट के पास एक गांव में गत चार दिनों से अब्दुल कादेर छुपा हुआ था। खुफिया इनपुट मिलते ही बीएसएफ की टुकड़ी ने बीते शनिवार की रात को इस गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया और उसी क्रम में नाम बदलकर छुपने की कोशिश में अभी तक कामयाब रहे कादेर को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कादेर ने बताया कि विरोधियों के जानलेवा हमले से बचने को उसने सड़क, कच्चे खेत और जलाशय को तैरकर पार करने बाद किसी तरह सीमा पार किया था और इस चांपाईनबाबगंज गांव में शरण लिया था।

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने दिलाई बांग्लादेश के नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ

बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने रविवार को न्यायमूर्ति सैयद रेफात अहमद को देश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्‍त किया है। वह  देश के 25 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। उन्होंने बांग्लादेशी समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के दरबार हॉल में एक समारोह के दौरान देश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

एक दिन पहले गत शनिवार को आंदोलनकारी छात्रों के हल्लाबोल कार्यक्रम को देखते हुए उनके अल्टीमेट का अनुपालन करते हुए ओबैदुल हसन ने प्रधान न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के पांच न्यायाधीशों ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था।

बांग्लादेशी पूर्व मंत्री महमूद की पत्नी और बेटी के भी बैंक खाते हुए सीज

अवामी लीग पार्टी के अहम राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी रहे पूर्व मंत्री हच्छान महमूद के खिलाफ नई अंतरिम सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के क्रम में उनकी पत्नी और बेटी को अपने जद में लिया है।

बांग्लादेशी आर्थिक खुफिया विभाग (बीएफआईयू) ने इस कार्रवाई के संबंध में देश के सभी बैंकों को जारी निर्देश में स्पष्ट किया कि अगले आदेशों तक इनके खाते सीज रहेंगे। यानी अब महमूद परिवार बैंक खातों से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

कुल मिलाकर उन्हें नई अंतरिम सरकार ने उन्हें एक झटके में आर्थिक तौर पर पंगु बना दिया है और वे अवामी लीग की ओर से जारी सियासी पलटवार वाले कार्यक्रमों में कोई वित्तीय मदद नहीं पहुंचा पाएंगे। बीएफआईयू की ओर जारी निर्देशों में साफ किया गया है कि पूर्व मंत्री महमूद के साथ ही उनकी बेगम नुरून फातिमा और उनकी बेटी नाफिसा जुमाइना महमूद के खाते सीज कर दिए गए हैं।

Share with family and friends: