पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल नीचे होने का नाम नहीं ले रही।इसी कड़ी में पटना के घोसवरी में लूट कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर परिजन ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। मामला घोसवरी के त्रिमुहान गांव की है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम घोसवरी पुलिस एक वर्ष से फरार चल रहे लूट कांड के आरोपी नीरज राम को गिरफ्तार कर ली।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी इसी दौरान परिवार के सदस्यों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया। हमला में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए जबकि परिजनों ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। घटना के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया और लूट के आरोपी समेत पुलिस पर हमला करने वाले सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- मानसून की पहली बारिश में ही Jehanabad में एनएच पर बने अंडर पास में हुआ जल जमाव
पटना से विकास की रिपोर्ट
Barh Barh Barh
Barh