खिलाड़ी के साथ कोच भी तैयार करेगा BCA, कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी की ऐतिहासिक पहल, अब हर गांव में मिलेंगे प्रशिक्षित क्रिकेट कोच

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने राज्य में क्रिकेट के समग्र विकास और कोचिंग ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसी क्रम में BCA अध्यक्ष के द्वारा लेवल ‘O’ कोचिंग कोर्स आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इस कोर्स के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी खोल दिया गया है। इस कोर्स में बिहार के निवासी पूर्व खिलाड़ी तथा वे सभी लोग, जो क्रिकेट कोचिंग में रुचि रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं। कोर्स का संचालन बीसीसीआई से प्रमाणित योग्य प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बिजली रानी का राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद, संजय मयूख ने कहा ‘उनकी…’

इस अवसर पर BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार के हर गांव और हर क्षेत्र में क्रिकेट की बुनियादी समझ और प्रशिक्षण की व्यवस्था करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। लेवल ‘O’ कोचिंग कोर्स के माध्यम से हम पूरे राज्य में प्रशिक्षित कोचों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, ताकि हमारे बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर की तैयारी अपने गांव से ही कर सकें। राज्य के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मानकों के अनुसार प्रशिक्षित हों और उनके विकास में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह प्रयास बिहार क्रिकेट के भविष्य के लिए एक सशक्त नींव रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सभी पात्र अभ्यर्थी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociation.com पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- बिहार में पुल और सड़कों का किया जा रहा जीर्णोद्धार, पथ निर्माण मंत्री ने कहा ‘कई नये पथों का भी…’

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

Goal 6 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img