पूर्वी चंपारण: शिक्षकों को समाज में ज्ञान का प्रकाश बांटने वाले के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि शिक्षक समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अहम् भूमिका निभाते हैं लेकिन क्या हो जब एक शिक्षक खुद ही इसका शिकार हो। दरअसल पूर्वी चंपारण में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) को शराबबंदी वाले बिहार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – Gaya में होली मिलन समारोह आयोजित, एक दूसरे को दी बधाई
बताया जा रहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) शराब के नशे में एक महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। महिला शिक्षिका ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने और महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी कोटवा में पदस्थापित हैं। महिला शिक्षिका कि शिकायत पर कोटवा थाना की पुलिस ने BEO को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने वाल्मीकि महोत्सव – 2025 का किया उद्घाटन
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट