Excise Department की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नकली दवा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

Excise Department की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नकली दवा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

पटना : राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। ट्रांस्पोर्ट की आड़ में प्रतिबंधित नकली कफ सिरप और नशीले कारोबार का खुलासा एक्साइज टीम के द्वारा किया गया है। दरअसल, पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में अवस्थित न्यू श्रीराम ट्रांसपोर्ट के कंपनी के आड़ में चलाए जा रहे नशीले कारोबार का उद्भेदन उत्पाद विभाग की टीम ने किया है।

प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप ट्रांसपोर्ट की आड़ में राजधानी में तस्करी करने का खुलासा हुआ है। जिसमें प्रतिबंधित कफ सिरप और इंजेक्शन सहित कई नशीले दवाओं की खेप बरामद किया है। जब्त कफ सिरप की कीमत 40 से 50 लाख रुपए की बताई जा रही है। यहां प्रतिबंधित दवा को बनाने और बेचने का कार्य किया जा रहा था। ऐसे बड़ी खेप को एक्साइज विभाग के द्वारा पकड़ा गया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस गोरखधंधा का मास्टरमाइंड गिरीश फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना इस ट्रांसपोर्ट की जानकारी पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें ये प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई है। फिलहाल दवाओं के साथ गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी देखें :

अधिकारी ने यह भी बताया कि और लोगों की पहचान की जा रही है। पूछताछ के दौरान कुछ लोगों के नाम इन लोगों ने बतलाया है। उन लोगों को भी छापेमारी कर पकड़ा जाएगा। लगातार ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध तरीके से माल को गोदाम में लाकर रखा जाता है। जिस तरह सूचना हमलोग को प्राप्त होता है। इस आधार पर कार्रवाई हमलोग करते हैं। पहले भी यहां गोदाम में प्राइवेट स्थलों पर छापेमारी की गई है। भारी मात्रा में कफ सिरप अन्य ब्रांड की दवाएं पकड़ी गई है।

यह भी पढ़े : अनंत सिंह ने कहा- न्यायालय से मिला है इंसाफ, 2025 में लड़ेंगे चुनाव

चंदन कुमार तिवारी और उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: