पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चल रही है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता भी सदन में मौजूद हैं।
इस बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को नीतीश सरकरा ने बड़ा झटका लगा है। 28 फरवरी को वाइस चांसलर की बैठक को स्थगित किया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की।
एसके राजीव की रिपोर्ट