धनबाद : धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से लगे मटकुरिया रोड स्थित श्री कृष्णा प्लाजा में आज दिन के लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर फायरब्रिगेड को सूचना दी गई. एएसपी मनोज स्वर्गियार और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. फिलहाल 6 दमकल पहुंच आग को काबू करने में जुटे हुए हैं.
बीसीसीएल की माइन्स रेस्क्यू टीम भी घटना स्थल पर पहुंच आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अंदर अपार्टमेंट के भीतर गई हुई है. दमकलकर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट का शीशा तोड़कर कई बच्चों एवं अपार्टमेंट में रहने वालों को बाहर निकाला. कई लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. आग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी. इसके बाद देखते ही देखते पूरा श्री कृष्णा प्लाजा धुआं-धुआं हो गया.
बैंक मोड़ मटकुरिया रोड धनबाद का व्यवसायिक सेंटर है. श्री कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के निचले हिस्से में मार्केट है. ऊपर आवासीय फ्लैट्स हैं. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल दमकलकर्मी आग को काबू करने में जुटे हैं. आग अभी तक काबू में नहीं है. दमकलकर्मी बुझाने में लगे हैं.
श्रीकृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर में आग लगते ही आवासीय परिसर में रहने वाले लोग सकते में आ गए हैं. आग और धुआं की लपटें ऊंची-ऊंची उठने लगी. इसके बाद आवासीय फ्लैट्स में रहने वाले लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. ज्यादातर लोग फ्लैट्स से निकल कर बाहर सड़क पर आ गए. एहतियात के तौर पर दो एम्बुलेंस बुला लिया गया है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
अनंत की मंगेतर राधिका के साथ गुरुवायुर कृष्ण मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी