डिजीटल डेस्क : Big Breaking – कोलकाता में अनशनरत जूनियर डॉक्टरों से ममता की सीधी बातचीत सोमवार सायं 5 बजे तय। RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के मामले में लगातार आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन और अनशन खत्म करवाने को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब एक्टिव हो गई हैं।
Highlights
हालांकि, अभी भी सीएम ममता बनर्जी के बातचीत के तौरतरीकों को लेकर धर्मतल्ला में अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में रोष ही देख जा रहा है।
शनिवार को सीएम ममता बनर्जी के संदेशवाहक के रूप में मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती पहुंचे थे। दोनों उच्चाधिकारियों ने ममता बनर्जी से मोबाइल पर अनशनरत जूनियर डॉक्टरों से बात कराई तो तय हुआ कि सोमवार सायं 5 बजे उनमें सीधी बातचीत होगी।
सीएम ममता बोलीं – दया करके अनशन खत्म करें….
जूनियर डॉक्टरों के अनशन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार परेशान थीं। दुर्गापूजा के दौरान और उसके बीतने के बाद भी जूनियर डॉक्टरों के अनशन के निर्णय से पीछे न हटने पर मुख्यमंत्री ने अब उनसे सीधी वार्ता का राह निकाला है। अपने विशेष दूत के रूप में विश्वस्त अधिकारियों को सीधे अनशनस्थल पर शनिवार को भेजा।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती की ओर से मोबाइल पर अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से हुई बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि वह स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को पद से हटाने के अलावा अन्य सभी मांगों पर सहमत हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि – ‘अनशन खत्म करने का अनुरोध कर रही हूं। हम अपनी ओर आपसबों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अस्पतालों में चुनाव करवाने तक की मांग मान ली है। अनुरोध है कि दया करके यह अनशन वापस लें और काम पर लौटें’।

अनशनकारी जूनियर डॉक्टर बोले – सीएम पहले मांगें पूरी करें, फिर हम काम पर लौटेंगे
इधर, धर्मतल्ला में अनशनरत जूनियर डॉक्टरों ने मुख्य सचिव और गृह सचिव के सामने ही मीडिया से अपनी बात साझा की। अनशन-स्थल पर ही स्निग्धा, शायंतनि, रूमेलिका आदि अनशनरत जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि, ‘सीएस और एचएस ने हमसे मुलाकात की और हमने सीएम से टेलीफोन पर बात की।
उन्होंने हमें सोमवार शाम 5 बजे बैठक के लिए नबान्ना (सचिवालय) में आमंत्रित किया है। सीएम हमसे काम पर वापस लौटने का अनुरोध कर रही हैं क्योंकि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा नीचे जा रहा है।
हम सीएम से कहना चाहते हैं कि वे हमारी मांगें पूरी करें और फिर हम काम पर वापस लौट आएंगे। हमें उम्मीद है कि सीएम हमारी मांगों को समझेंगी और बैठक के बाद वे उन्हें पूरा करेंगी।
हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर काम पर लौट आए हैं। हममें से कुछ लोग 10 मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं… हम सोमवार को शाम 5 बजे (सीएम ममता बनर्जी के साथ) बैठक में शामिल होंगे’।