Big Breaking : शिक्षकों का टेंशन खत्म, पाठक जाएंगे दिल्ली, CM ने दी हरी झंडी

Big Breaking : शिक्षकों का टेंशन खत्म, पाठक जाएंगे दिल्ली, CM ने दी हरी झंडी

पटना : इस वक्त की बड़ी और राहत बड़ी खबर उन तमाम शिक्षकों के लिए है जो शिक्षा विभाग से जुड़े हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें केंद्र सरकार में योगदान देने के लिए एनओसी दे दिया है। बता दें कि केके पाठक अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में केंद्र सरकार के सचिव होंगे।

ऐसे में पिछले कई महीनो से शिक्षा विभाग की कमान संभाल रहे केके पाठक और उनके फरमान से अब तमाम शिक्षकों को निजात मिल गई है। सदन के अंदर और सदन के बाहर भी शिक्षा विभाग के टाइम टेबल को लेकर लंबा विवाद देखने को मिला। समय से स्कूल खोले जाने से लेकर बंद करने तक के कई फरमान जारी होने के बावजूद पाठक हमेशा सुर्खियों में रहे। ऐसे में विपक्ष भी केके पाठक के खिलाफ नारेबाजी करता रहा। बात बढ़ती देख खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें केंद्र सरकार में योगदान देने के लिए एनओसी दे दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई न कोई इस पदाधिकारी शिक्षा विभाग की नई कामन सभालेंगे।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: