बिहटा : पटना जिले के बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिहार एग्री एक्सपोर्ट पोटेंशियल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था बिहार के किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और बिहार से किसानों के उपज और सामानों को देश-विदेश में पहुंचाया जाए।
जल्द बिहटा से विदेश में बिहार के फल, सब्जी और अनाज सप्लाई होगा
दरअसल, बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में बिहार सरकार के उद्योग विभाग और मुंबई और दिल्ली की JITBAN के अलावा AEEE कंपनी के साथ मिलकर बिहार में पहली बार इंट्रीग्रेटेड यूनिट ऑफ इराडीएशन पैक और वेयर हाउस की शुरुआत होने जा रही है। जिससे बिहार के किसानों के अनाज के रखरखाव के अलावा फल, सब्जी और मखाना जैसे सामानों को अत्याधुनिक तरीके से रखा जाएगा। ताकि लंबे समय तक है चल सके और किसान ऊंचे दामों में बेच सके। इसके साथ ही विदेश में भी इस सामानों का निर्यात हो सके। जिसको लेकर कंपनी के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द बिहटा से विदेश में बिहार के फल, सब्जी और अनाज सप्लाई होगा।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पुस्तक मेला का किया उद्घाटन…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

