पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एग्जाम (डीएलएड) रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 84.11 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। बात दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की। इस परीक्षा में 1,39,141 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 1,17,037 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जो अभ्यर्थी बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट secondry.biharboardonline.com के माध्यम से देख सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा में प्राप्त अंकों और अन्य मानदंडों के आधार पर अभ्यर्थियों को शैक्षणिक सत्र 2023-25 में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग से संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी। बिहार राज्य के डीएलएड कॉलेजों में सरकारी और निजी दोनों मिलाकर लगभग 30,700 सीटें हैं।
एसके राजीव की रिपोर्ट

