पटना में बिहार औषधि विभाग की टीम की छापेमारी

पटना : राजधानी पटना के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा स्थित महिमा पैलेस के दुकान और गोदाम में छापेमारी की गई। नारकोटिक्स की गुप्त सूचना पर औषधि विभाग की चार टीम निकली थी। वहीं छापेमारी से पटना के गोविंद मित्रा रोड दवा मंडी में हड़कंप मच गया। श्रीकृष्ण गोडाउन दुकान और जय लक्ष्मी दुकान का गोडाउन को खंगाला गया, जिसमें कई अनियमितता पाई गई। जिन दावों को सुरक्षित रखने के लिए उसके मानक तापमान पर फ्रिज में रखा‌ जाना था उन दावों को बाहर रखे देखा गया। जब्त दवाओं को जॉच के लिए औषधि विभाग की टीम लैब भेजेगी। वहीं औषधि विभाग के अधिकारी ने बताया कि दवाओं के रख रखाव में अनियमितता और कुछ दवा के नकली होने का है शक पाया गया है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: