Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे अपने 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर काम किया है। इस वजह से इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया गया है।
Bihar Election 2025: निष्कासित नेताओं की सूची
- शैलेश कुमार – पूर्व मंत्री, जमालपुर (मुंगेर)
- संजय प्रसाद – पूर्व विधायक, चकाई (जमुई)
- श्याम बहादुर सिंह – पूर्व एमएलसी, बड़हरिया (सीवान)
- रणविजय सिंह – बड़हरा (भोजपुर)
- सुदर्शन कुमार – बरबीघा (शेखपुरा)
- अमर कुमार सिंह – साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)
- आसमा परवीन – महुआ (वैशाली)
- लव कुमार – नवीनगर (औरंगाबाद)
- आशा सुमन – कदवा (कटिहार)
- दिव्यांशु भारद्वाज – मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
- विवेक शुक्ला – जीरादेई (सीवान)
Bihar Election 2025: 101 सीटों पर जेदयू चुनावी मैदान में
बता दें कि, जेडीयू इस बार कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इनमें पहले चरण में 57 सीटें और दूसरे चरण में 44 सीटें शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीते 43 विधायकों में से 23 विधायक पहले चरण वाली सीटों से ही चुने गए थे।
Bihar Election 2025: बागियों पर सख्त रुख
पार्टी ने कहा कि इन नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य रूप में चुनाव मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है। जेडीयू ने यह भी स्पष्ट किया कि बागी रुख को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Highlights
















