Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे अपने 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर काम किया है। इस वजह से इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया गया है।

Bihar Election 2025: निष्कासित नेताओं की सूची

  1. शैलेश कुमार – पूर्व मंत्री, जमालपुर (मुंगेर)
  2. संजय प्रसाद – पूर्व विधायक, चकाई (जमुई)
  3. श्याम बहादुर सिंह – पूर्व एमएलसी, बड़हरिया (सीवान)
  4. रणविजय सिंह – बड़हरा (भोजपुर)
  5. सुदर्शन कुमार – बरबीघा (शेखपुरा)
  6. अमर कुमार सिंह – साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)
  7. आसमा परवीन – महुआ (वैशाली)
  8. लव कुमार – नवीनगर (औरंगाबाद)
  9. आशा सुमन – कदवा (कटिहार)
  10. दिव्यांशु भारद्वाज – मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
  11. विवेक शुक्ला – जीरादेई (सीवान)

Bihar Election 2025: 101 सीटों पर जेदयू चुनावी मैदान में

बता दें कि, जेडीयू इस बार कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इनमें पहले चरण में 57 सीटें और दूसरे चरण में 44 सीटें शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीते 43 विधायकों में से 23 विधायक पहले चरण वाली सीटों से ही चुने गए थे।

Bihar Election 2025: बागियों पर सख्त रुख

पार्टी ने कहा कि इन नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य रूप में चुनाव मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है। जेडीयू ने यह भी स्पष्ट किया कि बागी रुख को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Posts

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया।...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel