बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे नहीं होंगे घोषित, SC ने लगायी रोक

बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे नहीं होंगे घोषित, SC ने लगायी रोक

पटना : बिहार विधान परिषद (MLC) उपचुनाव के नतीजे घोषित करने पर आज यानी बुधवार को देश के सर्वोच्चय न्यायायल (SC) रोक लगा दी। यह सीट पहले राजद से निष्कासित नेता सुनील कुमार सिंह के पास थी। पिछले साल 26 जुलाई को सुनील कुमार सिंह को सदन में अभद्र व्यवहार की वजह से बिहार विधान परिषद से निष्कासित कर दिया गया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के करीबी माने जाने वाले नेता पर 13 फरवरी 2024 को सदन में तीखी नोकझोंक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने का आरोप है।

16 जनवरी को घोषित होने थे उपचुनाव के नतीजे

राजद नेता सुनील कुमार सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ को बताया कि सीट के लिए उपचुनाव के नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जा सकते हैं। इसकी वजह यह है कि चुनाव निर्विरोध हुआ है। पीठ ने कहा कि चूंकि वह पहले से ही मामले पर दलीलें सुन रही है, इसलिए इस बीच सीट के लिए कोई परिणाम घोषित नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मंत्री ने कहा- पति-पत्नी का भी आया है आवेदन उसे भी देखेंगे

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: