पटना: Bihar School Summer Timings – बिहार में गर्मी का पारा मार्च से ही चढने लगा है। दिन की शुरुआत के साथ ही गर्मी का पारा भी चढ़ कर 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है। ऐसे में गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने School के लिए नया टाइम टेबल (Bihar School Summer Timings ) जारी किया है।
जारी टाइम तले के अनुसार स्कूल 7 अप्रैल से सुबह 06:30 बजे खुलेंगे और छात्रों की छुट्टी दोपहर 12:30 बजे कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग के टाइम टेबल के अनुसार सुबह 06:30 बजे School खुलेंगे। 7 बजे तक प्रार्थना इत्यादि करने के बाद 7 बजे से कक्षा प्रारंभ हो जायेगा। 09:00 बजे से 09:40 बजे तक मध्यांतर दिया जायेगा और फिर 12:20 बजे तक कक्षा चलेगी।
यह भी पढ़ें – Bihar के शिक्षकों ने अब ऐसा किया तो नप जायेंगे, विभाग ने जारी किया फरमान…
Bihar School Summer Timings :
12:20 से 12:30 बजे हेडमास्टर अपने स्तर से शिक्षकों के पढाये गए विषयों की समीक्षा करेंगे और फिर 12:30 बजे छात्रों को छुट्टी दे दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि गर्मी की वजह से ये नया टाइम टेबल School को बेहतर ढंग से चलाने में मदद करेगा। विभाग का कहना है कि इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा। शिक्षकों को भी पढ़ाने के लिए बेहतर माहौल मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC चयनित हेड मास्टर को मिल गया जिला, इस तारीख देना होगा…
Highlights