‘बांकीपुर के विकास से बिहार को मिलेगी नई पहचान, विकसित व व्यवस्थित पटना का बनेगा नया परिचायक’

पटना : पटना के स्काउट्स एंड गाइड मैदान में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक नितिन नवीन की अध्यक्षता में ‘नमन बांकीपुर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने बांकीपुर विधानसभा की जनता के बीच पिछले पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि आज बिहार जिस प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।

Goal 7 22Scope News

NDA सरकार ने पटना व बांकीपुर विधानसभा को विकास की अनेक सौगातें दी हैं – नितिन नवीन

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पटना और बांकीपुर विधानसभा को विकास की अनेक सौगातें दी हैं। 86.98 करोड़ की लागत से मंदिरी नाले का बॉक्स ड्रेन और उसके ऊपर चार लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। 52 करोड़ की लागत से पटना के दक्षिणी इलाकों को जेपी गंगापथ से जोड़ने का कार्य शुरू हुआ है, जिससे मीठापुर और आसपास के लोगों को स्टेशन, बाईपास और मुख्य इलाकों तक सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित हुई है। 15 करोड़ की लागत से 10 एकड़ भूमि पर बनने वाला ‘वेस्ट टू वंडर थीम पार्क’ बिहार का पहला और देश का पांचवां पार्क होगा, जिसमें बिहार गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 52 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी।

मंत्री ने कहा- 44 करोड़ की लागत से 27 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है

इसके अलावा बांकीपुर, पाटलिपुत्र और कंकड़बाग क्षेत्रों में लगभग 44 करोड़ की लागत से 27 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। जीपीओ गोलंबर के पास 66.81 करोड़ की लागत से मल्टी-मॉडल हब और 84.83 करोड़ से ट्रैवलेटर युक्त आधुनिक सब-वे यात्रियों को सुविधा दे रहे हैं। आनंदपुरी नाला निर्माण योजना 91.27 करोड़ की लागत से शुरू हुई है, वहीं बाकरगंज नाले पर 26.89 करोड़ से 1400 मीटर लंबी सड़क बन रही है। 422 करोड़ की लागत से बना बिहार का पहला डबल डेकर एलीवेटेड कॉरिडोर कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक लोगों को जाम से राहत दे रहा है।

राजधानी के बांसघाट में 89.40 करोड़ की लागत से राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट बन रहा है

राजधानी के बांसघाट में 89.40 करोड़ की लागत से राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट बन रहा है। मीठापुर क्षेत्र में दयानंद कन्या विद्यालय और ठाकुर प्रसाद कमिटी हॉल के पास लगभग पांच करोड़ की लागत से पार्क बन रहा है। आठ करोड़ की लागत से कदमकुआं में 200 विक्रेताओं की क्षमता वाला आधुनिक वेंडिंग जोन जनता को समर्पित किया गया है और 4.5 करोड़ से पटना कॉलेजिएट गेट पर दूसरा वेंडिंग जोन स्वीकृत हुआ है। 3.44 करोड़ से फुटओवर ब्रिज और सिपारा आरओबी से हजारों लोगों को राहत मिली है। इसके साथ ही जेपी गंगापथ की सौगात देकर दीघा से लेकर कृष्णा घाट और कमिश्नर ऑफिस तक सीधी संपर्कता सुनिश्चित हुई है। सीएसआर के तहत पटना के 30 वार्डों में 35 हाई मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री ने यह भी बताया- बांकीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पटना और बिहार में पिछले 5 वर्षों में अनेक योजनाएं पूरी हुई हैं

मंत्री ने यह भी बताया कि बांकीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पटना और बिहार में पिछले पांच वर्षों में अनेक योजनाएं पूरी हुई हैं। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना-1 के तहत 35.84 करोड़ से 85 परियोजनाएं, समग्र शहरी विकास योजना-2 के तहत 41.20 करोड़ से 60 परियोजनाएं, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 18.66 करोड़ से 226 परियोजनाएं और जलापूर्ति हेतु 66.56 करोड़ से 195 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। पथ निर्माण व नगर विकास विभाग द्वारा 1385 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। मीठापुर बस स्टैंड से एनएच-83 तक सड़क, बीडी कॉलेज से एनएच-30 तक सड़क, विवेकानंद मार्ग, ज्ञान गंगा मार्ग, कवि टमन पथ, खेतान मार्केट से अशोक राजपथ तक सड़क समेत दर्जनों परियोजनाओं पर दो सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है।

उपलब्धियों का ब्योरा देने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला बोला

उपलब्धियों का ब्योरा देने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी की रोशनी में चमक रहा है। कभी ऐसा दौर था जब शाम ढलते ही लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। लेकिन एनडीए सरकार में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। आज लोग रात में भी परिवार के साथ सड़कों पर घूमते हैं और सुरक्षित माहौल का आनंद ले रहे हैं। विपक्ष जिनके शासनकाल में केवल जंगलराज और नौकरी के बदले ज़मीन जैसे भ्रष्टाचार देखने को मिला, वे आज रोजगार की बात कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा- विपक्ष को चाहिए कि लालटेन की धुंधली रोशनी छोड़कर LED की तेज रौशनी में बिहार की प्रगति को देखें

मंत्री ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि लालटेन की धुंधली रोशनी छोड़कर एलईडी की तेज रौशनी में बिहार की प्रगति को देखें। आज बिहार का युवा न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को केवल लूटने का काम किया और भ्रष्ट परंपराओं को बढ़ावा दिया। इसके विपरीत एनडीए सरकार ने संकल्प लिया है कि आने वाले एक वर्ष में बिहार के एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 2005 से पहले बिहार में केवल दो इंजीनियरिंग कॉलेज थे, जबकि आज 38 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

नितिन नवीन ने बांकीपुर सहित पूरे बिहार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं – गोवा के मुख्मंत्री प्रमोद सावंत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नितिन नवीन ने बांकीपुर सहित पूरे बिहार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। आज बिहार जिस तेजी से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, वह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का परिणाम है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गठबंधन के लोगों ने 2005 से पहले बिहार को अंधकार और जंगलराज में धकेल रखा था, स्कूल जाने वाली छोटी-छोटी बच्चियाँ पैदल कई किलोमीटर चलकर जाती थीं। लेकिन आज एनडीए सरकार में हर बच्चा साइकिल से स्कूल जा रहा है। बांकीपुर से लेकर बिहार के कोने-कोने तक मंत्री नितिन ने सड़कों को मजबूत कर राज्य की विकास यात्रा को गति दी है।

कार्यक्रम में नितिन के साथ, गोवा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई सांसद और विधायक रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, बेतिया सांसद संजय जायसवाल, सांसद पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, सांसद शाभवी चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, पूर्व सांसद जहानाबाद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अध्यक्ष जदयू पटना महानगर कमल प्रवेश, जिला अध्यक्ष जदयू पटना महानगर अशिफ कमाल, अध्यक्ष, पटना महानगर रूप नारायण मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता जदयू राजीव रंजन प्रसाद, उपमहापौर पटना नगर निगम रेशमी चंद्रवंशी समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं सम्मानित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने डॉ. APJ अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया उद्घाटन

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Highlights

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img