Patna– राजनीति भी एक अजीब सनक है, जब यह आप पर चढ़ जाय तब किसी और नशे की जरुरत ही नहीं रहती. हार जीत तो बात तो बाद की है, पहली बात है राजनीति के अखाड़े में उतर सामने वाले को चुनौती देने का मादा. जी हां, मादा. यही किया है बिहार से मुजफ्फरपुर जिले के एक मुस्लीम युवक तमन्ना हाशमी ने.
दरअसल तमन्ना हाशमी ने योगी आदित्यनाथ को उनके ही गढ़ गोरखपुर से चुनौती देने की ठानी है.
तमन्ना हाशमी का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते है. और मुस्लीम समाज को उपेक्षित छोड़ दिया है. तमन्ना हाशमी की एक मात्र मकसद योगी आदित्यनाथ को चुनावी समर से मात देने की है.
आपको यह भी बता दें कि तमन्ना हाशमी बिहार विधानसभा का चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुके है, जिसमें उन्हे मुंह की खानी पड़ी थी.
बहरहाल एक बार फिर से तमन्ना हाशमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी दंगल में जोर आजमाइश की घोषणा कर रहे है.
झारखंड में भी ओमिक्रोन की दस्तक की पुष्टी, 14 संक्रमित की पहचान