Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी : सेवा समाप्ति के आदेश रद्द, सरकार को तीन माह में एरियर भुगतान...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा का लाभ और पूरा बकाया वेतन मिलेगा।शिक्षकों को बड़ी राहत  धनबाद: सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जिले के तीन शिक्षकों — रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा — को बड़ी राहत देते हुए उनकी सेवा समाप्ति के आदेशों को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने माना कि उनकी सेवाएं समाप्त करना कानूनी रूप से अवैध था, क्योंकि चयन प्रक्रिया में वे पहले ही योग्य पाए गए थे। यह फैसला जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन...

राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली: 6 नवंबर को सरायकेला में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

झारखंड में 6 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सरायकेला में होने वाले इस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली रांची: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के 7,330 सहायक आचार्यों को 6 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह वितरण समारोह सरायकेला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। Key Highlights: 6 नवंबर को 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे कार्यक्रम...

छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट : Ranchi और Hatia स्टेशन पर Crowd Control और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम

छठ पूजा 2025 पर रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए DRM ने निरीक्षण किया। 18 स्पेशल ट्रेनें, CCTV निगरानी और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए।छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट रांची: छठ महापर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन और हटिया स्टेशन में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बुधवार को डीआरएम करुणानिधि सिंह ने दोपहर 3:50 से शाम 5:20 बजे तक रांची स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और ट्रेन संचालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में...

झरिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

झरिया: सिंदरी डीएसपी कार्यालय में डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेसवार्ता कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लोदना ओपी अन्तर्गत मां रक्षा काली मेला में मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी थी। ओपी प्रभारी रजनीकांत पांडे मामला दर्ज करते हुए छापामरी दल का टीम गठन किया गया था। लोदना पुराना रक्षा काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया था।

झरिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा

वाहन चेकिंग दौरान दीपक कुमार दास रंगे हाथ पकड़ाया। पूछताछ के क्रम उसने अपना अपराध स्वीकार किया। दीपक कुमार दास की निशानदेही पर सुरज बाउरी उर्फ दुबला बाउरी को घुटु कुली, आमटाल, बलियापुर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की एक हीरो स्पलेंडर प्लस X TEC काला, ग्रे रंग का नम्बर-JH10CL-4702 मोटरसाईकिल बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर और उसे बेचकर पैसे बंटवारा करने की योजना बनाकर मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी। अभियुक्त दीपक कुमार दास ने इस मोटरसाइकिल चोरी की घटना के अलावे एक अन्य काला रंग की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी करने की संलिप्ता स्वीकारी है, जिसका नम्बर-JH10BY7181 है। निशानदेही के आधार पर मोटरसाइकिल बनियाहीर जाने वाले रास्ते में झाड़ी से बरामद की गयी है।

झरिया से सचिन सिंह की रिपोर्ट

Related Posts

Jharkhand Police Attack: प्रेम विवाह विवाद के बीच हवलदार ललित यादव घायल

झरिया में प्रेम विवाह विवाद के दौरान हवलदार ललित यादव पर युवकों ने हमला किया, टीओपी में तोड़फोड़ हुई, पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान...

Jharia: पीएचसी में 40 लाख के उपकरण चोरी का खुलासा, सामान...

Jharia: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामान की...

Jharia: तेज बारिश में बीसीसीएल के खाली आवास में छिपे लोग...

Jharia: लोदना के 8 नं में बीसीसीएल के खाली आवास में तेज बारिश के कारण छिपे 6 से 7 बच्चे मलबा में दब गए।...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel