झरिया: सिंदरी डीएसपी कार्यालय में डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेसवार्ता कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लोदना ओपी अन्तर्गत मां रक्षा काली मेला में मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी थी। ओपी प्रभारी रजनीकांत पांडे मामला दर्ज करते हुए छापामरी दल का टीम गठन किया गया था। लोदना पुराना रक्षा काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया था।
झरिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
वाहन चेकिंग दौरान दीपक कुमार दास रंगे हाथ पकड़ाया। पूछताछ के क्रम उसने अपना अपराध स्वीकार किया। दीपक कुमार दास की निशानदेही पर सुरज बाउरी उर्फ दुबला बाउरी को घुटु कुली, आमटाल, बलियापुर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की एक हीरो स्पलेंडर प्लस X TEC काला, ग्रे रंग का नम्बर-JH10CL-4702 मोटरसाईकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर और उसे बेचकर पैसे बंटवारा करने की योजना बनाकर मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी। अभियुक्त दीपक कुमार दास ने इस मोटरसाइकिल चोरी की घटना के अलावे एक अन्य काला रंग की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी करने की संलिप्ता स्वीकारी है, जिसका नम्बर-JH10BY7181 है। निशानदेही के आधार पर मोटरसाइकिल बनियाहीर जाने वाले रास्ते में झाड़ी से बरामद की गयी है।
झरिया से सचिन सिंह की रिपोर्ट
Highlights