PATNA: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022 – भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार के
Highlights
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए केदार प्रसाद गुप्ता
के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. प्रत्याशी के नाम का एलान
होने के बाद बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने
कहा है कि 2015 में भी बीजेपी चुनाव जीती थी इस बार भी चुनाव जीतेंगे.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022 – सम्राट चौधरी ने किया जीत का दावा
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार को जिस तरह 2015
में हराया गया था उसी तरीके से बीजेपी के उम्मीदवार
केदार गुप्ता जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हराने का काम करेंगे. वहीं नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अप्रासंगिक हो चुके हैं , मोकामा में मात्र 1 हजार वोट आरजेडी का बढ़ा, इसका मतलब नीतीश कुमार के पास 1 हजार ही वोट है. नीतीश कुमार चाहते हैं कि लव कुश का वोट जो उनका बाहर चला गया था उसे वो बचाना चाहते हैं. इसीलिए कुशवाहा उम्मीदवार देकर उस वोट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.