भाजपा के घोषणा पत्र पर ये क्या बोल गए बाबूलाल……..

भाजपा के घोषणा पत्र पर ये क्या बोल गए बाबूलाल........

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने आज घोषणा पत्र जारी किया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जो घोषणा पत्र जारी किया है वह भाजपा का नहीं पूरे देश का घोषणा पत्र है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी करने की भी गारंटी।

ये भी पढ़ें-रांची से बन्ना गुप्ता हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार ! 

भाजपा ने जो घोषणा किया उसे पूरा कर के दिखाया है। चाहे जम्मू और कश्मीर से 370 हटाना हो या राम मंदिर बनाना हो। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और देश का उत्थान किया है। ऐसे क्षेत्र के लिए काम किया जिसके विषय में कोई सोचता भी नहीं था।

पीएम ने 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त दिया

देश के गरीबों को 5 साल तक अनाज मिलता रहेगा, ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सके। पहले गरीबों का पैसों के अभाव में इलाज नहीं हो पता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना आरंभ कर 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त दिया। पूरे 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को दिया गया और घोषणा पत्र में 3 करोड़ और आवास देने की घोषणा की गई है।

रोजगार के अवसर पैदा हो इसलिए फूड प्रोसेसिंग हब बनाना है। फूड प्रोसेसिंग हब भारत में बनता है तो किसानों को उसका लाभ मिलेगा। साथ-साथ रोजगार का अवसर भी उत्पन्न होगा। जो लोग कह रहे हैं कि रोजगार की बातें नहीं की इस क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

350 से अधिक मेडिकल कॉलेज बने

देशभर में 350 से अधिक मेडिकल कॉलेज बने हैं। इस घोषणा पत्र में युवाओं से लेकर आत्मनिर्भर भारत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा। अभी तक देश में एक करोड़ लखपति दीदी बने हैं। प्रधानमंत्री का संकल्प है आने वाले समय में 3 करोड़ लखपति दीदी बने।

22Scope News

ये भी पढ़ें-रातू में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत…….

भाजपा का धार्मिक स्थल को विकसित और सुरक्षित करने का भी संकल्प है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती देश भर में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है जिन लोगों ने देश को लूटा है उन लोगों को सजा दिलाएंगे।

भाजपा

 

Share with family and friends: