पूर्णिया: बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री और भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पूर्णिया में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे। पूर्णिया में वरिष्ठ नेता सह ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एम्स, एयरपोर्ट और विकास से जुड़े हर मुद्दे उनके जेहन में है। उन्होंने कहा कि मैने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से भी बात की और कहा कि पूर्णिया के विकास के मुद्दों के लिए दिल्ली की राह नहीं देखना है। पूर्णिया एवं कोसी सीमांचल के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि भू राजस्व मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दोनों की जिम्मेदारी मिली है।
पूर्णिया के विकास के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एम्स, एयरपोर्ट और विकास से जुड़े जनहित के हर मुद्दे को उठाया जायेगा। जायसवाल के नेतृत्व में कोसी सीमांचल ही नहीं बल्कि बिहार विकास की नई उपलब्धियों की शिखर तक पहुंचेगा
यह भी पढ़ें- 5 हजार रुपए में Cyber Criminals को बेचते थे खाता, गया पुलिस ने एक को दबोचा
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट
Purnea Purnea
Purnea