बिहार: शीतकालीन सत्र में कानून व्यवस्था और रोजगार पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

13 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

पटना : बीजेपी ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. पार्टी सदन में कानून व्यवस्था और रोजगार खासकर सीटेट-बीटेट मामले को जोर-शोर से उठाएगी. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि हम जनता के सवालों को मजबूती से उठाएंगे, और सरकार से जवाब मांगेगे. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी भाजपा की रणनीति के संकेत दिए. उन्होंने सत्र से पहले शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है. वहीं जदयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा ने कहा कि सत्र काफी छोटा है, लेकिन जितना भी वक्त मिलेगा जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा जायेगा.

22Scope News

विधान परिषद के सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

इससे पहले बिहार विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शीतकालीन सत्र को लेकर विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. सभापति ने बताया कि 13 दिसंबर से शुरू होने वाला सत्र काफी छोटा है. बैठक में सभी दलों से राय भी ली गई और उनसे बातचीत की गई कि बेहतर तरीके से सदन चले. अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो. वहीं सभापति ने कहा कि सदन बेहतर तरीके से चलेगा. यदि कोई बिल पेश होगा तो उस पर चर्चा होगी.

22Scope News

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में कई विधेयक होंगे पेश

5 दिनों तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संबोधित किए जाने के बाद उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को शपथ दिलाने का काम किया जाएगा. इसके बाद विधायक और पूर्व विधायक के साथ नेताओं के निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन कर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा. सत्र के दूसरे दिन से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. 19 दिसंबर तक सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किए जाएंगे.

महागठबंधन सरकार का यह पहला शीतकालीन सत्र

आपको बता दें कि नीतीश के नेतृत्व में चलने वाली महागठबंधन सरकार का यह पहला शीतकालीन सत्र होगा जिसमें विपक्ष के तौर पर बीजेपी मौजूद रहेगी. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि 13 दिसंबर से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने का आसार है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: